माडल प्राइमरी विद्यालय नाथनगर प्रथम पर हुआ कार्यक्रम

माडल प्राइमरी विद्यालय नाथनगर प्रथम पर हुआ कार्यक्रम

-मॉडल प्राइमरी विद्यालय नाथनगर प्रथम पर हुआ कार्यक्रम -परिसर में वृक्षारोपण कर दिया शुद्ध वातावरण बनाने का सन्देश निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जनपद के नाथ नगर कस्बे मे पंजाब नेशनल बैंक नाथनगर द्वारा कस्बा में स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल प्रथम को गोद लिया गया है। इसी क्रम मे सोमवार को कारपोटेट सोशल रिस्पेसबेलटी अंडर पीएनबी विकास कार्यक्रम के तहत विद्यालय के अध्यनरत बच्चो के लिए दस सेंट बेंच और स्मार्ट टीवी दिया। जिसका शुभारम्भ भी हुआ। बैंक कर्मियो और बीईओ ने सँयुक्त रूप से विद्यालय परिसर मे पौधरोपण भी किया। इस मौके पर शिक्षक, बैंक कर्मी, अभिभावक और संभ्रांत लोग मौजूद रहे। पिछड़े इलाको मे स्थित परिषदीय विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को गुणवत्ता परख बनाने के लिए बैंक भी अपनी भागीदारी निभा रहे है। सोमवार को पीएनबी शाखा नाथनगर प्रबन्धक आलोक कुमार,उप प्रबन्धक प्रदीप कुमार, रिलेशिप प्रबन्धक प्रदीप चौधरी एवं बैंक मित्र लल्लू मास्टर के साथ गोद लिए गए मॉडल प्राइमरी स्कूल प्रथम पहुंचे। विद्यालय को दस सेट बेंच और एक स्मार्ट टीवी बैंक की तरफ से विद्यालय को दिया। विद्यालय परिसर पर आधा दर्जन से अधिक फलदार , छायादार पौधरोपण किया। बैंक प्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि बैंक बच्चो की शिक्षा हेतु निरन्तर सहयोग करता रहेगा। विद्यालय को और अन्य संसाधन जल्द ही मुहैय्या कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एक अन्य गांव को बैंक द्वारा गोद लिया गया है। जल्द ही उसे भी गाति देने की प्रक्रिया शुरू होगी। बीईओ अरुण सिंह, प्रधान राम चन्द्र चौहान, आशा त्रिपाठी, त्रिवदा पाठक, मधु यादव, संजू गुप्ता, सुनीता,बैंक मित्र राजेश गुप्ता उर्फ लल्लू मास्टर मौजूद रहे।