गाजे-बाजे के साथ निकली चारधाम यात्रा

सचित्र-गाजे-बाजे के निकली चार धाम यात्रा, जय ,प्रताप और राकेश चतुर्वेदी ने निभाया अपना धर्म। निष्पक्ष जन अवलोकन व्यूरो सोनू तिवारी। सन्तकबीरनगर। संत कबीर नगर जिले के दक्षिणाचल में स्थित ग्राम मथुरापुर और गौरा से रविवार को गाजे बाजे के साथ श्रदालुओ का चार धाम यात्रा जत्था निकला। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक जय चौबे, सूर्या ग्रुप एमडी डॉ0 उदय प्रताप एवं एसआर ग्रुप के एमडी राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, जनार्दन चतुर्वेदी, पंडित अम्बिका प्रताप नारायण इण्टर कालेज डुमरी खजूहा के प्रधानाचार्य विद्या भूषण पूर्व पुस्तकालय मंत्री विश्वविद्यालय गोरखपुर फूलदेव यादव पवन कुमार कृष्ण कुमार राजकुमार शिवकुमार ने सहभागिता निभाकर धर्म निभाया। घर घर तक पहुंची यात्रा का लोगो ने पुरजोर स्वागत किया। आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या पंद्रह दिन पितृपक्ष के अवसर पर खलीलाबाद ब्लाक के मथुरापुर से सीताराम मुंशी धर्मपत्नी सुभावती देवी, अमरजीत पहलवान, उदयराज, धर्मपत्नी प्रभावती, जोखू, तथा इसी तरह नाथनगर ब्लाक के गौरा कला से राम दास,व धर्मपत्नी, कोमल यादव के नेतृत्व मे चार धाम यात्रा निकाली गई। करीबी के यात्रा पर जाने की जनकारी मिलने पर पूर्व विधायक जय चौबे,डॉ0 उदय, प्रताप पूर्व प्रमुख राकेश, रत्नेश जनार्दन चतुर्वेदी पहुंच गए। फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वक्ताओ ने कहा कि इस तरह की धार्मिक यात्रा से क्षेत्र मे खुश हाली बढ़ती है।