*सार्वजनिक शौचालय न होने से भटकते हैं काल भैरव के भक्त_रीना सिंह*
_मंदिर के आस पास शौचालय न होने से भक्तों और श्रद्धालुओं को करना पड़ता परेशानी का सामना_
*समस्या*
_रवीश पाण्डेय_
वाराणसी।
बाबा काल भैरव का पूजन अर्चन करने के लिए आए दिन मंदिर में भक्तों और श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।मंदिर के आस पास कोई सार्वजनिक शौचालय न होने से भक्तों को इधर उधर भटकना पड़ता है।महिला भक्तों तथा श्रद्धालुओं के लिए तो फजीहत झेलनी पड़ती है।यहां के स्थानीय लोग और पार्षद ने पिछले कई सालों से इस समस्या के तरफ नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगाता।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एंव जन संघ सेवक मंच की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह को अनेक लोगों ने पत्र लिखकर तथा दूरभाष पर संपर्क कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
इस मंदिर में रविवार के दिन लगभग पचास हजार से भी अधिक भक्त दर्शन के लिए आते हैं।जबकि आए दिन रोजा सामान्य रूप से लगभग बीस हजार श्रद्धालु दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं।यहां मंदिर के आस पास कोई सार्वजनिक शौचालय न होने से इन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।मंदिर के आस पास स्थित दुकाने और घरों के स्वामी महिला भक्तों को अपने घरों और दुकानों में बने शौचालय की सुविधा देकर इनकी फजीहत को कम करते हैं। मैदागिन और विशेश्वर गंज स्थित सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करने के लिए लंबी कतार में खड़ा होकर अपनी परेशानी को यहां आने वाले भक्त अपनी परेशानी दूर करते हैं।
इस बाबत जब आयरन लेडी रीना सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने नगर प्रशासन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मंदिर के आस पास सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की और स्थानीय विधायक से भी इस संदर्भ में शीघ्र बात कर इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया।