नोटिस बोर्ड के भुगतान के लिए बीडीओ ने मांगा 40 प्रतिशत कमीशन।
सांडा(सीतापुर)विकास खण्ड सकरन में बीडीओ की मनमानी के चलते बजट आने के बावजूद नोटिस बोर्ड का भुगतान नहीं किया गया जबकि सरकार के निर्देशानुसार नोटिस बोर्ड का भुगतान प्राथमिकता पर हो कहा गया है। नाशिर हुसैन लखनियापुर निवासी ने बताया वित्तीय वर्ष 2022-23 में आपूर्ति किए गए नागरिक सूचना पट का भुगतान करने के लिए बीडीओ विवेक मणि त्रिपाठी ने 40 प्रतिशत की मांग की और कहा जो यह धनराशि नहीं जमा करेगा उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।
जिससे सदभावना समूह अध्यक्ष के पति ने बीडीओ के मनमानी के चलते मजबूरन नागरिक सूचना पट भुगतान कराने के लिए उधार लेकर दो लाख रुपए जमा किए गए।लेकिन 04/03/2023 को बीडीओ ने धमकाते हुए कहा कि यह धनराशि पर्सेंट के हिसाब से कम है तुम्हारा भुगतान नहीं किया जाएगा। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए समूह डिलीट कराकर कार्यवाही करने की बात कही।जिसकी शिकायत श्रम रोजगार उपायुक्त से की गई है।
देखने की बात है भ्रष्टाचार में संलिप्त बीडीओ विवेक मणि त्रिपाठी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।