
निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर।
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सदरपुर थाना के ब्लाक पहला अंतर्गत ग्राम पंचायत खाफा कला के सोसा गांव में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 9 मई 2023 की बीती हुई रात में अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय की खिड़की तोड़कर विद्यालय में लगे 3 पंखे चोरी हुए।
आपको बताते चलें मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की प्रधानाध्यापक शिल्पी रानी के द्वारा यह बताया गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय खाफा विकासखंड पहला में इसके पहले एक बार चोरी हो चुकी हैं। जिसमें खाना बनाने का एक भगोना व कुछ अन्य बर्तन भी चोरी हो गए थे। उसी को देखते हुए दिनांक 9 मई 2022 की बीती हुई रात्रि मैं चोरों के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोसा में दूसरी घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें विद्यालय के कमरों में लगे पंखे को चोरी कर मौके से हुए फरार। जिसकी जानकारी प्रधानाध्यापक शिल्पी रानी सुबह जब विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का ताला खोला तब यह पता चला कि विद्यालय में लगे तीन पंखे चोरी हो गए हैं।
जिसकी जानकारी प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मौर्या को फोन के माध्यम से दी गई। सूचना पाते ही प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मौर्या के द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके की जानकारी की। तथा प्रधानाध्यापक के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र सदरपुर थाना व खंड शिक्षा अधिकारी पहला को सूचना दे दी गई है।