277
गाय की भाला मारकर हत्या 429 धारा में मुकदमा दर्ज।
निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर।
सकरन(सीतापुर)- सकरन थाना क्षेत्र के धनपुरिया गांव के निवासी मन्ना पुत्र अयोध्या ने आज सुबह अपने खेत में पहुंची बेसहारा गाय की भाले से मारकर हत्या कर दी।
गाय की हत्या की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना सकरन मुकेश वर्मा हमराही बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पशु चिकित्साधिकारी बेहटा के द्वारा मृत गोवंश का पीएम कराते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 429 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं मृत गोवंश का ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार करा दिया गया है।