निष्पक्ष जन अवलोकन
अजय रावत
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप पिता ने गैर जनपद के युवक पर लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी बीती 7 मई के दोपहर घर से निकली थी । दो दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची। ना ही उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि तुलसीपुर बंजर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के रहने वाले राहुल उर्फ मौसम कुमार चौरसिया ने बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है । पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।