मारुती वैन खन्ती में गिरी कई बच्चे हुये घायल

by Rn Gupta
25 views



निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बी पी एन इन्टर नेशनल एकेडमी महादेवा की सी एन जी मारुती वैन नम्बर यू पी 32जे टी 5242 बच्चों को छोडने जा रही थी कि तभी पुरनिया गांव के सामने आटो सामने आ जाने से खडड में जा गिरी जिसमें लगभग एक दर्जन बच्चे बैठे हुए थे कई बच्चों को चोट लगी है जिनका प्रायवेट अस्पतालों में उपचार कराया गया है।

बताते चलें कि रामनगर से बदोसराय मार्ग पर ग्राम पुरनिया के सामने मारुती वैन नम्बर यू पी 32जे टी 5242के सामने आटो आ जाने से मारुती खन्ती में जा गिरी जिसमे सवार 4 वर्षीय हमजा पुत्र अबु बकर सन्तोष कुमार के बेटे के अलावा किन्तूर बरोलिया दरिगापुर के बच्चे वैन में सवार थे सभी मामूली चोटिल हुए जिनके हुए जिनका प्रायवेट अस्पतालों में उपचार कराया गया है ।

Leave a Comment

You may also like