बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार एक्टर अपने बेटे आर्यन खान को लेकर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। शाहरुख खान और पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कथित वॉट्सऐप चौट सामने आई है। जहां इस व्हाट्सप्प चौट में 2021 में क्रूज ड्रग्घ्स केस में आर्यन खान पर लगे आरोपों पर शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन के लिए समीर वानखेड़े से उन्हें जेल में नहीं डालने की मिन्नतें करते दिख रहे हैं। जहां यह व्हाट्सप्प चौट अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां भी बटोर रही हैं। दरअसल ये चौट समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अटैच की है। चौट की बातचीत में यह बताने की कोशिश है की आर्यन के साथ कोई गलत नहीं हुआ है। समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में बताया है की वरिष्ठ के आदेश के अनुसार उन्होंने केस पर काम किया। बता दे की इस व्हाट्सप्प चौट में कई सारी बातें सामने आई हैं। जहां शाहरुख समीर से अपने बेटे के लिए खूब मिन्नतें करते दिख रहे है। जहां शाहरुख यह कहते दिखे है की-मैं आपसे भीख मांगता हूं। मेरे बेटे पर रहम कीजिए। उसे जेल में मत भेजिए। वह टूट जाएगा। शाहरुख खान ने इन कथित चौट्स में स्वीकार किया है कि आर्यन खान थोड़े जिद्दी स्वभाव के हैं। हम बहुत ही सिंपल लोग हैं और मेरा बेटा थोड़ा जिद्दी है, लेकिन वह जेल में मुजरिमों की तरह जाना डिजर्व नहीं करता है। आप भी जानते हैं। प्लीज थोड़ा दिल दिखाइए मैं आपसे भीख मांगता हूं। शाहरुख उनसे कहते हैं- समीर साहब क्या मैं आपसे एक मिनट के लिए बात कर सकता हूं। मैं जानता हूं कि यह आधिकारिक रूप से सही नहीं है और गलत हो सकता है लेकिन एक पिता के तौर पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं.मैं मीडिया में नहीं गया. मैंने कोई बयान नहीं दिया है. मैंने सिर्फ आपकी उदारता पर भरोसा किया है। मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें। बता दे की नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे हुए हैं। उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि छब्ठ के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप है कि 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन्ही आरोपों के चलते सीबीआई ने वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज की थी.
मजबूर बाप की तरह अपने बेटे आर्यन खान के लिए मिन्नतें करते दिखे शाहरुख खान, चौंकाने वाली चौट हुई वायरल
Shahrukh Khan was seen pleading for his son Aryan Khan like a helpless father, shocking injury went viral
5