कान 2023 में सारा अली खान के लुक की हो रही तारीफ, विदेशी इवेंट में दिखा एक्ट्रेस का देसी अंदाज

Sara Ali Khan's look is being praised in Cannes 2023, the desi style of the actress seen in foreign events

by Priyanshu Mishra
6 views
Sara Ali Khan's

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने अदब के लिए जानी जाती हैं। वो वैसे तो नवाबी फैमिली से आती ही हैं लेकिन उनका अंदाज भी काफी नवाबी है जो लोगों को काफी पसंद आता है। इसीलिए शायद फैंस सारा को बाकी एक्ट्रेसेस के मुकाबले कही ज्यादा पसंद करते हैं। अब एक्ट्रेस का यही देसी और पारंपरिक लुक इंटरनेशनल इवेंट में भी देखने को मिला।
आपको बता दें, कान फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। रेड कारपेट पर जहां हॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के कई मशहूर सितारों ने अपना जलवा दिखाया। कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सारा अली खान ने डेब्यू किया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का कान लुक वायरल हो रहा है साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स सारा के लुक की तारीफे करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, विदेशी रेड कारपेट पर सारा अली खान ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया लहंगा पहना। सारा आइवरी क्रीम कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसके साथ उन्हें सिर पर दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है।उन्होंने कानों में मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया। इस दौरान उन्होंने मिनिमल मेकअप किया, जो बेहद प्यारा लग रहा है। अब एक्ट्रेस का ये ब्राइडल लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। अब एक्ट्रेस के इस लुक को देख एक यूजर ने कमेंट किया, सारा आप पर गर्व है कि आपने अपने देश की संस्कृतियों और परंपराओं को एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट में इतनी खूबसूरती से पेश किया!! तो एक ने लिखा, इंडिया की सच्ची रिप्रजेंटेशन.. एक रॉयलरिप्रजेंटेशन। तो एक शख्स ने लिखा, तो गर्व महसूस हो रहा है, कैसे आपने भारतीय पारंपरिक पोशाक को चुना।

Leave a Comment

You may also like