पापा बनने के लिए बेहद ही उत्साहित है राहुल वैध, कहा-मैं हमेशा से पिता बनना चाहता था

पापा बनने के लिए बेहद ही उत्साहित है राहुल वैध, कहा-मैं हमेशा से पिता बनना चाहता था

by Priyanshu Mishra
5 views
Rahul Vaidh

छोटे परदे के चर्चित कपल कहे जाने वाले राहुल वैध और दिशा परमार जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है। दरअसल दोनों ही कपल ने खुद इस बात की जानकारी दी थी। दिशा और राहुल ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये ये गुड न्यूज साझा की थी। ऐसे में अब राहुल अपने पापा बनने की खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं। जहां अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में राहुल अपने इस फीलिंग्स को बयां करते दिख रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया कि उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि दिशा प्रेग्नेंट हैं और दिशा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में गोवा गए थे और जब वहां से लौटे तो दिशा ने उन्हें यह खुशखबरी दी। राहुल ने कहा, श्मैं हमेशा से पिता बनना चाहता था। मेरी इमेजिनेशन में मैंने खुद को हमेशा एक ऐसे ही पिता के तौर पर देखा है, जो अपने बच्चे को जी भर के प्यार करता हो।
बता दे की कुछ दिन पहले ही दिशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी। जहां इस दौरान तस्वीर में राहुल भी उनके साथ खड़े थे। साथ ही वह अपने हाथ में एक स्लेट पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था, मम्मी और डैडी टू बी। इसके अवाला दिशा ने अपनी सोनोग्राफी का वीडियो भी शेयर किया था। अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, श्मम्मी डैडी टू बी और बेबी की ओर से हैलो! बता दे की दिशा और राहुल का प्यार बिग बॉस के घर से शुरू हुआ था। जहां राहुल को दिशा से प्यार घर में आने से पहले ही था लेकिन सिंगर ने दिशा को प्रोपोज बिग बॉस के घर में ही किया था। जहां दिशा ने खुद घर में एंट्री लेकर राहुल को हां कही थी। वही घर से बाहर आने के बाद राहुल ने दिशा ने बड़े ही धूम-धाम से अपनी शादी रचाई थी। जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल भी हुई थी।

Leave a Comment

You may also like