बगैर परमिशन के काटे दिए सागौन के पेंड

by Yogesh
21 views

पूरनपुर। वन विभाग की मिलीभगत के चलते रात के अंधेरे में सागौन के हरे भरे पेड़ बिना परमिशन के काट दिए गए। मामले की जानकारी लगने पर वन क्षेत्राधिकारी ने जांच पड़ताल की।कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी गई है।
तहसील क्षेत्र के घुंघचाई दियूरिया कला रोड़ पर रात के अंधेरे में मिलीभगत के चलते पेंडों का कटान कर दिया गया। लकड़ी को काटकर रातों-रात गायब कर दिया गया।मामले की जानकारी लगने के बाद वन विभाग में खलबली मच गई।वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।सबूत मिटाने के लिए जड़ों पर मिट्टी से पाट दिया गया।सामाजिक वानिकी रेंजर कपिल कुमार ने बताया कि घुंघचाई के रहने वालें एक ग्रामीण के खेत में खडे पेड़ ठेकेदार ने बिना परमिशन के रात के अंधेरे में काट लिए।उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।मामले की घुंघचाई थाना पुलिस को तहरीर दी गई है।थाना प्रभारी राजेंद्र सिरोही ने बताया मामले की तहरीर आई है।जिस पर
जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

You may also like