
पूरनपुर।नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी एवं वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने शहर के दर्जनों बस्तियों, मार्गों में जोरशोर से जनसम्पर्क कर चैतरफा विकास के नाम पर वोट मांगे।
वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने काफले के साथ शहर के मोहल्ला मोहतशिम खां, बुजकसावान, मदीनाशाह, खैरूल्लाह शाह, बशीर खां, लाल रोड, चूने वाली गली, सबजी मण्डी, बाजार, रामस्वरूप पार्क, ड्रमण्डगंज चैराहा, सुनहरी मस्जिद चैराहा सहित अन्य स्थानों पर मतदाताओं से जनसंवाद कर ग्यारह मई को होने वाले निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान उनहोने कहा कि पालिका क्षेत्र की नागरिक समस्यायें एक वर्ग की नही होती इसी लिए जनता जनार्दन को धर्म जाति से ऊपर उठ कर सपा के पक्ष में आगे आना होगा। कहा कि शहर में सपा प्रत्याशी की मजबूती व जुझारूपन से अन्य दल बौखलाए हुए हैं, जनता ने इस बार परिर्वन का मन बना लिया है।
उनहोने सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों संग शहर विभिन्न वार्डों की गलियों गलियों में मतदाताओं के घरों पर दस्तक देकर सपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान जनता ने उनका जोरदार स्वागत कर उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिया।
इस दौरान कहा गया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार और दोहरे शासनकाल में भी शहर का अपेक्षित नही हुआ
उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, लोकसभा के सह प्रभारी यूसुफ़ क़ादरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, डा. राममूर्ति गंगवार, काशीराम सरोज, महेश पटेल, मुजाहिद इस्लाम खां, सैय्यद आसिफ अली कादरी, अमित पाठक, असलम जावेद अंसारी, शरद जायसवाल, अकबर अहमद अंसारी, कमलेश परिहार, इम्तियाज अल्वी, डिम्पल गौड़, तसलीम खां, विशाल बाल्मीकि, जिया उल इस्लाम, मीना दीक्षित, हैदर जाफरी, अजीम मंसूरी, आफाक मलिक, जमीर खां, नरेश सागर, फारूक रज़ा क़ादरी, अशरफ मंसूरी, फुन्दन खां, नवेद सैफी, विरासत अंसारी, तसलीम शम्सी, हसीब सलमानी सहित काफी संख्या में सपा नेताओं ने भी जनसम्पर्क किया।