पूरनपुर में लल्लन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार जयसवाल उर्फ लल्लन के लिए मांगे वोट

पूरनपुर। नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में शैलेंद्र गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के कट्टर समर्थक रहे लल्लन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले प्रदीप कुमार जयसवाल उर्फ लल्लन भाजपा प्रत्याशी के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा प्रदीप जयसवाल सांसद वरुण गांधी के खासमखास हैं। भाजपा प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थन के लिए सांसद वरुण गांधी रविवार को पूरनपुर पहुंचे। उन्होंने मोहल्ला चौक में विपिन बाबू सर्राफ दुकान में सभा की। सांसद वरुण गांधी ने लल्लन को अपना दाहिना हाथ बताते हुए बच्चों के भविष्य के लिए लल्लन को जिताने को कहा। उन्होंने कहा पूरनपुर में लल्लन ने काफी विकास कार्य कराए हैं। जीतने के बाद वह पूरनपुर की जनता की समस्याओं को दूर करेंगे। बताया जा रहा है इस सभा में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी भी पहुंचे थे। सांसद ने सभी के साथ फोटो कराया और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने को भी कहा। गुपचुप तरीके से हुई इस सभा को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। भाजपा से सांसद होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी के विरोध में सांसद की यह सभा कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है।