पीलीभीत नगर पालिका चुनाव में सपा प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी को पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाने का दिया निर्देश

by Chunnan Khan
18 views

पीलीभीत लोकसभा सह० प्रभारी श्री यूसुफ़ क़ादरी ने कहा की यह चुनाव 2024 में होने वाले चुनाव का सेमीफाइनल हैं यह चुनाव शहर की सरकार का चुनाव हैं और हमें इस चुनाव में पूरी रणनीति के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाना हैं।

उन्होनें कहा की पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष पद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील कर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर मा०अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के हाथों को मजबूत बनाने करने की भी अपील की।

सपा नेता एवं प्रत्याशी पति श्री नफीस अंसारी ने कहा पीलीभीत शहर के विकास के लिए पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं हम आपके सेवक के रूप में शहर को सुंदर साफ़ एवं पीलीभीत नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का काम करेगें।

आज की बैठक में सुरेश वर्मा,ज़िया उल इस्लाम,धर्मेंद्र गौतम, सय्यद नफीस अली, के के पाल,मेहंदी रज़ा,विवेक यादव, अब्दुल क़ादिर,सुभाष राठौर,बशीर भाई, नितिन गुप्ता,छोटीया भाई,दिनेश कुमार,सय्यद शोएब अली,ललित वाल्मीकि, यूसुफ़ खान,मनीष कुमार,सलमान मलिक,सुजीत वर्मा,जाने आलम,आशीष चौधरी,अरशद अंसारी,रोहित वर्मा,अशरफ मंसूरी,शरद यादव एवं राजेश भारती सहित पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment

You may also like