अन्य प्रत्याशियों को पार्टियां हमें जनता लड़ा रही चुनाव।
पूरनपुर। नगर पालिका चुनाव में प्रदीप कुमार जयसवाल लल्लन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सबसे मजबूत माने जा रहे हैं। उनका कहना है कि कराए गए विकास कार्य की दम पर ही उन्हे वोट मिलेंगे। जीतने के बाद उन्होंने नगर में निशुल्क बारात घर और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
पूरनपुर में नगर पालिका का चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके प्रदीप जयसवाल उर्फ लल्लन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। बुधवार को उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि अध्यक्ष रहते हुए उनके द्वारा नगर में कराए गए विकास कार्यों की पहचान है। जनता विकास कार्यों के नाम पर ही उन्हें वोट देगी। जीतने के बाद नगर में सभी के लिए निशुल्क बारात घर बनाएंगे। इसके साथ ही कस्बे में वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। उसके लिए दो मंजिला इमारत में पार्किंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही अन्य प्रत्याशियों को पार्टियां लड़ा रही है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्हें जनता चुनाव लड़ा रही है। अन्य प्रत्याशी के साथ कुछ लोग मजबूरी और दबाव में घूम रहे हैं जबकि उनके पास एक मजबूत जनाधार है जिसके दम पर वह अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के चलते भाजपा से दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिलवाया। प्रदीप जयसवाल ने कहा वह पहले भी भाजपा में थे और अभी भी भाजपा से जुड़े हैं। अध्यक्ष बनने पर उन्होंने जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को सड़कों को ऊंचा कराने की बात कही।