पीलीभीत पुरनपुर सहकारिता विभाग द्वारा इन दिनों बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वसूली अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।गुरुवार को एआर कोऑपरेटिव वीर विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ रमपुरा फकीरें,मनहरिया, सबलपुर, ककरौआ, महादिया, प्रसादपुर आदि गांव में बकायेदारों से संपर्क करते हुए पैसे को जमा कराने के लिए वार्ता की गयी। सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान में 1 लाख से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। वसूली अभियान में कलीनगर एड़ीसीओ दिवाकर प्रकाश आर्य, एडीओ पूरनपुर संदीप कुमार वर्मा , संग्रह अमीन अभिषेक सक्सेना, रमपुरा समिति सचिव शिवप्रकाश शुक्ला सहित एलडीबी बैंक अन्य कई सहकारिता विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। एडीओ पूरनपुर संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला सहकारी बैंक व एलडीबी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से वसूली अभियान चलाया गया वसूली अभियान में रमपुरा के तरसेम सिंह,जोग सिंह, हरदीप सिंह, रामभजन आदि एक लाख के बड़े बकायेदार किसानो से बकाया वसूली की गयी।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता की मौजूदगी में चलाया गया वसूली अभियान
5