मैहर में संचालित रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खेरवाकलां में की बैठक,रिलायंस द्वारा लगातार खेरवा इटहरा भरौली ग्राम में हो रहे प्रदूषण और किसानों की आराजी खरीदने के बाद नौकरी देने की बता से मुकरने पर ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन करने की बात कही, लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री कृषि को प्रभावित करने के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण व्यापक पैमाने में फैला रही है जिसमे प्रशासन और उद्योग प्रबंधन ध्यान नही देता तो सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ मिल आंदोलन करेगे!