संत कबीर नगर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी का आगमन खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में एक 11:55 पर हुआ जहां मुख्यमंत्री द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया,
जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बताया गया कि देश व प्रदेश मे जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है। तब से लेकर अब तक प्रदेश का माहौल बदल गया। इसके पहले की पूर्ववर्ती सरकार में हर तरफ गुंडा और माफियाओं का राज कायम था। रंगदारी तथा गुंडा टैक्स जबरजस्ती वसूले जाते थे। आम आवाम का चलना सड़क पर दुसूवार हो गया था। हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त था लेकिन आज देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और इधर प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी। आज देश व प्रदेश मे गुंडो और मवलियो के ऊपर नकेल कसते हुए सुशासन सुव्यवस्था भय भूख भ्रष्टाचार को समाप्त करते हुए विकास की पटरी पर लाने के कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है,। शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव जात पात जैसे कुंठित विचारधाराओ से ऊपर उठते हुए सबको उसका लाभ मिल रहा है।, यहां तक की निचले पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति चाहे जिस जात धर्म का हो उसे उसका लाभ मिल रहा है। चाहे उज्जवला गैस कनेक्शन हो या मुफ्त खाद्यान्न वितरण हो कोरोना काल से लेकर अब तक सभी लोगो को निशुल्क खाद्य वितरण मिल रहा है हमारी सरकार द्वारा गरीब वर्ग की महिलाओ के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन का नाम देकर मुफ्त कनेक्शन उन्हें दिया गया। इतना ही नही हर होली और दिवाली के पर्व के समय उनको गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया। और मिल भी रहा है। महिलाओ के लिए होली दिवाली के जैसे पर्व पर उनको आने जाने के लिए मुक्त बस यात्रा करने की भी योजना हमारी सरकार द्वारा चलाई गई। मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि यही मुंडेरवा चीनी मिल है जो काफी दिनों से बंद पड़ी थी। यहां काश्तकारो के ऊपर गोलियां भी चली थी मेरी सरकार सत्ता में आई उसी बंद मिल को नए मिल का निर्माण कराते हुए गन्ना पेराई का सत्र शुरू किया और किसानो के बकाया धनराशि खातो मे भेजा गया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कहा गया कि आज यह बड़ा सौभाग्य की बात है कि मै सूफी संत कबीर दास की धरती पर जहां आकर के जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। यह वही धरती है यहां सूफी संत कबीर दास का जन्म बनारस मे हुआ और जब उनको इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कहा कि जो तन काशी तजै कभी रामै कौन निहोरा,ऐसा कहते हुए अपने संप्रदाय का प्रचार प्रसार करते हुए घूमते टहलते हुए अपने संतकबीरनगर की धरती मगहर मे पहुंचकर वही से अपना लोगो को संदेश देते हुए ढायीआखर प्रेम का पाठ पढ़ाते हुए एक दिन उनका देहावसान हो गया,। आज उन्हीं की उसी परिनिर्वाण स्थली मेरे से पहले सरकारों द्वारा हमेशा उपेक्षा का शिकार हुआ था लेकिन जब से मेरी सरकार आई है। यहां पर्यटन के मद्देनजर शोध संस्थान कबीर के विचारो पर मार्गदर्शन के लिए संस्थान का निर्माण करा दिया गया। और आज विश्व से आने वाले पर्यटक सूफी संत कबीर के जीवन पद्धत पर उनकी जीवन कृतियो को अंगीकार करते हुए इस कबीर की धरती से एक संदेश को लेकर अपने देश मे जाते है।, हमारी सरकार हमेशा सबका विकास सबका विश्वास सबके साथ चलने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओ को बनाती है। और उसको अंतिम पायदान तक पहुंचाने की कोशिश करती है। यह तभी संभव है। जब डबल इंजन के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार आप लोग बनेंगे।,यदि आप सभी लोगों को पैदान तक विकास को ले जाना है। यह जरूरी है। नगर पालिका नगर निकाय मे आप सभी लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हुए पार्टी के द्वारा नियुक्त किए गए प्रत्याशियो को आने वाले 11 मई के आम चुनाव में नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा नगर पंचायत हरिहरपुर से रविंद्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही नगर पंचायत मगहर से संगीता वर्मा नगर पंचायत मेहदावल से श्रीमती अंजना पांडे धर्म सिंहवा नगर पंचायत पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि अजीत निषाद हैसर धनघटा नगर पंचायत से प्रतिनिधि नीलमणि प्रत्याशी रिंकू मणि समेत हमारे नगर पंचायतो मे खड़े सभी प्रत्याशियो व सभासदो के पक्ष मे कमल चुनाव निशान पर बटन दबाते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं। ताकि सुसज्जित स्वच्छ आपका नगर स्मार्ट सिटी के नाम से जाने जाने के लिए जनता जनार्दन कहे। मै आप सभी लोगों से इनके पक्ष में एक बार पुनः इस अपील के साथ कमल के बटन पर दबाते हुए इनको विजई बनाएं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मत्स्य राज मंत्री डॉक्टर संजय निषाद संत कबीर नगर के प्रभारी मंत्री वह ग्राम विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम खलीलाबाद के सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर तिवारी मेहदावल के विधायक अनिल कुमार तिवारी धनघटा के विधायक गणेश चन्द्र चौहान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी तथा जनपद संत कबीर नगर के नगर पालिका सदस्य व नगर पंचायत से चुनाव लड़ने वाले श्याम सुंदर वर्मा संगीता वर्मा रविंद्र प्रताप शाही और पप्पू शाही अंजना पांडेय नीलमणि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहजानंद राय समीर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ता और नेतागण जनसभा मे मौजूद रहे।
शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता-मुख्यमंत्री
21
previous post