इस गंभीर बीमारी से जुंझ रही है मॉम टू बी दीपिका कक्कड, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल

Mom to be Deepika Kakkar is battling this serious disease, sharing the video, the actress told her condition

by Priyanshu Mishra
10 views
Deepika Kakkar
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली है। बता दे एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का थर्ड सेमेस्टर चल रहा है लेकिन इस दौरान दीपिका एक भारी बीमारी से जूंझ रही है। एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया है और अपनी हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही एक्ट्रेस ने इस बीमारी से जुडी हेल्थ टिप्स भी शेयर की है।
दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताया कि उन्हें जेस्टेशनल डायबिटिज डायग्नोज की गई है। दीपिका कहती है मैंने एक जेस्टेशनल चौलेंज टेस्ट किया था। एक्ट्रेस ने कहा- जेस्टेशनल डायबिटिज भी डायबिटिज का एक टाइप है जो पप्रेगनेंसी के 24-28 वीक में डेवलेप होती है। यहाँ तक की अगर किसी को प्रेगनेंसी से पहले  डायबिटिज नहीं है, तो उसे भी हो सकती है। प्रेगनेंसी के इस समय के दौरान इसके होने का ज्यादा खतरा रहता है, हलाकि रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया मेरा ब्लड शुगर लेकर काफी हाई था। दीपिका ने अपने व्लॉग में आगे कहा मैं सोचती थी ये सब मेरे ज्यादा मिठाई,आम या चावल खाने से तो नहीं है। लेकिन एक्ट्रेस डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद ही सब खा रही है।
एक्ट्रेस ने कहा ये बहुत नार्मल है। एक्ट्रेस ने आगे कहा ये हार्मोन इंसुलिन रेसिस्टेंस का कारण बनते हैं और आप देखते ही देखते डायबिटिज के शिकार हो जाते है। ये सिम्पटम कई प्रेग्नेंट लेडीज में होता है और मुझे भी हुआ है। दीपिका ने आगे कहा- मैं चीनी, बेकरी, खजूर, चावल, मिठाई नहीं खा सकती और मैं केवल सेब, नाशपाती जैसे कुछ फल ही खा सकती हूं। डायबिटिज में वाक करना इसको कण्ट्रोल करने का सबसे अच्छा तरीका है और अब मुझे काफी सावधान रहने की जरुरत है। मुझे डॉक्टर्स ने लाइफस्टाइल कुछ चेंज करने को कहा है और अब मैंने शुगर टेस्ट करने की मशीन खरीद ली है।

Leave a Comment

You may also like