वरुण गांधी के ‘चप्पल’ बयान पर राज्यमंत्री का पलटवार, कहा- जवाब चुनाव देगा

by Yogesh
26 views

पीलीभीत: गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सांसद वरुण गांधी के चप्पल उठाने वाले बयान पर पलटवार किया है। राज्यमंत्री ने भी बगैर नाम लिए तंज कसा कि बड़े-बड़े नेता पीलीभीत की भोलीभाली जनता से छलकर वोट ले जाते हैं बदले में कहते हैं कि चप्पल उठाने वाले…। ऐसे नेताओं को भी यह चुनाव जबाव देगा।

इंटरनेट मीडिया पर हो रहा वायरल
राज्यमंत्री का यह बयान बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। राज्यमंत्री मंगलवार की रात बीसलपुर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार शशि जायसवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी-योगी की उपलब्धियों का किया बखान
राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में पहले योगी-मोदी सरकारों की उपलब्धियों का बखान किया। फिर बोले कि बड़े बड़े नेता यहां छलकर वोट ले जाते हैं कि बदले में यहां के लोगों को कहते हैं कि चप्पल उठाने वाले। योगी सरकार ने पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कालेज बनवाया है, यह तो 25 साल पहले बन जना चाहिए था, लेकिन ये बड़े नेता तो गरीबों का दर्द समझते ही नहीं।
बिना नाम लिए वरुण गांधी पर साधा निशाना
ये नेता जब पीलीभीत में बीमार होते हैं तो हेलीकॉप्टर से इलाज कराने के लिए दिल्ली चले जाते हैं। ये नेता सफेद झूठ बोलते हैं कि मेरे पास एक घर है मैं तो चार कमरों के घर में रहता हूं। यह नेता तो नामांकन कराने के लिए हेलीकाप्टर से आते हैं। क्या कोई गरीब आदमी हेलीकाप्टर से आता है।
राज्यमंत्री ने कहा कि जो चप्पल उठाते हैं, वह चप्पल बहुत तेजी से मारते हैं, और ऐसी चप्पल उठाकर मारी 2022 में, ऐसी छपी है कि भूले नहीं हैं। उनको सपने में भी संजय भईया याद आते हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि जो नेता पीलीभीत के लोगों को चप्पल वाले समझते हैं, वह नेता जब पीलीभीत आए थे तो मम्मी के सामने रो रहे थे कि मम्मी मम्मी और कहीं मेरा काम नहीं चलेगा, पीलीभीत की जनता भोली भोली है।

Leave a Comment

You may also like