सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।कृष्णा कोचिंग क्लासेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में अपनी मेहनत और लगन से शानदार सफलता प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।
इण्टरमीडिएट में रश्मि मिश्रा 93.6% मुस्कान मौर्या 91% श्रेया सैनी 89% शालिनी कनौजिया 88% खुशी सोनी 83% तथा हाईस्कूल में शैलेन्द्र यादव 91% मुस्कान मौर्या 91% सौम्या मौर्या 90.5% दिशा 90% शिखा वर्मा 89.6% विदुषी मिश्रा 89% साक्षी सैनी 88.6% एकता सोनी 88.5% काजल यादव 88.3% अमित कुमार 88% मो0 अर्श 88% अली अदनान 87%सौरभ यादव 86% आदित्य वर्मा 84% दुर्गेश यादव 83.3% शिवम 82% आसिफा सिद्दीकी 81.6% अंको से उत्तीर्ण हुए।
सभी छात्र छात्राओं को उनकी शानदार सफलता पर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी।
हाईस्कूल इन्टर मीडिएट के मैधावी सम्मानित किए गए
22
previous post