सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ज्येष्ठ मास के प्रथम बडे मंगलवार को श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार मे उमडा आस्था का जनसैलाब हजारों नर नारी बच्चों ने साहेब के दरबार में चादर प्रसाद चढाकर मन वांछित फलों की पूर्ति एवं विश्व मानव कल्याण की कामना किया है।
ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार को कोटवाधाम स्थित पासिन धर्मशाला के सामने महन्त नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भैय्या के पेट्रोल पंम्प पर मदारपुर बदोसराय इत्यादि स्थानों पर बुंदिया पूडी सब्जी सरबत का वितरण कर पुण्य कमाई गई।