81
निष्पक्ष जन अवलोकन /अंकित तिवारी
कानपुर देहात में डेरापुर के मवईमुक्ता गांव के पास हाईवे किनारे युवक का शव तिरपाल से ढका मिला। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम में युवक के शरीर के भीतर और बाहर कई चोटें मिली है।मयंक कुछ समय पहले तक गोरखपुर की एक फैक्टरी में काम करता था। मंगलवार सुबह उसका शव डेरापुर के मवईमुक्ता गांव के सामने कानपुर-इटावा हाईवे किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर सीओ रविकांत गौड़, थाना प्रभारी आदेश चंद्र पहुंचे।