सामूहिक दुष्कर्म तीन युवकों ने सात दिन किया कुकृत्य जांच के निर्देश

by Ankit Tiwari
33 views

निष्पक्ष जन अवलोकन/संवाददाता अंकित तिवारी

कानपुर देहात में डेरापुर निवासी एक युवती ने तीन युवकों पर अपहरण कर सात दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास शिकायती पत्र नहीं पहुंचा है।थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से बताया कि 25 अप्रैल को रसधान में कुछ सामान लेने गई थी। रास्ते में मिले गांव के तीन युवकों ने उससे घर छोड़ने की बात कहते हुए कार में बैठा लिया। इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले गए।वहां नशे की गोलियां खिलाकर सात दिन तक सभी ने दुष्कर्म किया। तीन मई को आरोपी उसे रसधान के पास छोड़ गए। घर पहुंचकर उसने इसकी जानकारी मां को दी। इसके बाद शुक्रवार को खेत जाते समय एक युवक ने अपने साथी के साथ उसे फिर पकड़ लिया।

उसके शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और एक युवक को पकड़ कर एसपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ ले गए। थाना प्रभारी आदेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली।

शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। जांच कराई जाएगी। पीड़िता और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

You may also like