निष्पक्ष जन अवलोकन/संवाददाता अंकित तिवारी
कानपुर देहात में डेरापुर निवासी एक युवती ने तीन युवकों पर अपहरण कर सात दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास शिकायती पत्र नहीं पहुंचा है।थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से बताया कि 25 अप्रैल को रसधान में कुछ सामान लेने गई थी। रास्ते में मिले गांव के तीन युवकों ने उससे घर छोड़ने की बात कहते हुए कार में बैठा लिया। इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले गए।वहां नशे की गोलियां खिलाकर सात दिन तक सभी ने दुष्कर्म किया। तीन मई को आरोपी उसे रसधान के पास छोड़ गए। घर पहुंचकर उसने इसकी जानकारी मां को दी। इसके बाद शुक्रवार को खेत जाते समय एक युवक ने अपने साथी के साथ उसे फिर पकड़ लिया।