वोटरों को बिरयानी की दावत कराने में फंसे बसपा प्रत्याशी मुकदमा दर्ज

by Ankit Tiwari
24 views

निष्पक्ष जन अवलोकन/ संवाददाता अंकित तिवारी

कानपुर देहात के राजपुर में नगर निकाय चुनाव में वोटरों को अपने पाले में करने की होड़ प्रत्याशियों में लगी है। रोक के बाद भी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। राजपुर में बिरयानी दावत कराने पर बसपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजपुर नगर पंचायत में पहली बार नगर निकाय चुनाव हो रहा है।अध्यक्ष पद के लिए बसपा से अनवार खां प्रत्याशी हैं। एक वार्ड में बिरयानी पार्टी के दौरान अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। दरोगा अभिषेक चौहान ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने शनिवार को नई बस्ती वार्ड में बिरयानी दावत कराई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे संज्ञान में लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

You may also like