बलवंत हत्याकांड में 10 मई को होगी सुनवाई अभियोजन ने मांगा कोर्ट से समय

by Ankit Tiwari
22 views

निष्पक्ष जन अवलोकन/अंकित तिवारी

कानपुर देहात के चर्चित बलवंत हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों के अधिवक्ता ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जमानत अर्जी सुनवाई जिला जज की कोर्ट में होनी थी। जमानत अर्जी सुनवाई पर अपना पक्ष रखने के लिए अभियोजन ने कोर्ट से समय की मांग की गई। अब जमानत अर्जी की सुनवाई में 10 मई को होना तय हुआ है।

बताते चलें कि कानपुर देहात के सरैया लालपुर निवासी बलवंत सिंह की रनियां थाने में पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई थी। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें एसओजी टीम समेत शिवली कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मी जेल भेजे गए थे। इसमें आरोपी सिपाही सोनू यादव और विनोद कुमार की ओर से बचाव पक्ष ने जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र दिया था।

अभियोजन पक्ष ने जताया था विरोध
इसमें बचाव पक्ष ने अदालत में जमानत अर्जी को गैर इरादतन हत्या की धारा में सुने जाने की मौखिक याचना की थी। इसका अभियोजन ने विरोध करते हुए अभियोजन ने अपना पक्ष रखने को न्यायालय से समय की मांग की थी।। न्यायालय ने अभियोजन की मांग को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 10 मई को तिथि नियत की है।

Leave a Comment

You may also like