निष्पक्ष जन अवलोकन/संवाददाता अंकित तिवारी
कानपुर देहात के गजनेर में चल रहे अवैध क्लीनिक में बुधवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और एसीएमओ ने छापामारा। यहां एक बच्चे को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। मौके पर पैथोलॉजी भी संचालित मिली। इस पर अधिकारियों ने बच्चे के परिजनों को सीएचसी में उपचार कराने की सलाह देकर क्लीनिक को सीज कर दिया।नबीपुर गजनेर रोड पर एक झोलाछाप लंबे समय से आरसी पॉली क्लीनिक संचालित कर रहा था। यहां गलत उपचार होने पर कई लोगों ने डीएम से शिकायत की। इस पर बुधवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरभि और नर्सिंगहोम पंजीयन/झोलाछाप के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. एसएल वर्मा ने यहां संयुक्त रूप से छापा मारा।यहां वार्ड में एक बच्चे को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इसके अलावा क्लीनिक के अंदर पैथालॉजी संचालित थी। क्लीनिक में मिले कर्मचारी पंजीकरण संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और पंजीकृत डॉक्टर के बारे में भी नहीं बता पाए। डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि क्लीनिक झोलाछाप की ओर से संचालित की जा रही थी। भर्ती बच्चे को सीएचसी में उपचार कराने की सलाह दी गई है।