2 दिवसीय दौरे पर कानपुर देहात पहुंचेंगे डिप्टी CM बृजेश पाठक के आगमन को लेकर तैयारियां हुई तेज

by Ankit Tiwari
83 views

निष्पक्ष जन अवलोकन /अंकित तिवारी

डिप्टी CM बृजेश पाठक 26 मई को 2 दिवसीय दौरे पर कानपुर देहात पहुंचेंगे। अकबरपुर में वे तमाम सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम जिला अस्पताल के साथ-साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा बृजेश पाठक सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। निरीक्षण के ठीक बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।कानपुर देहात के अकबरपुर 26 मई को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शाम चार बजे पहुंचेंगे। जिले में पहुंचने के ठीक बाद वह कुंभी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति जानेंगे। देर शाम तकरीबन 6:00 बजे के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला महिला व पुरुष अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत करेंगे। माना यह भी जा रहा है कि इस दौरान डिप्टी सीएम जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं।

कानपुर देहात में करेंगे रात्रि विश्रामडिप्टी सीएम बृजेश पाठक सर्किट हाउस में 26 मई की रात विश्राम करेंगे। 27 मई की सुबह पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। पदाधिकारी व अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग के द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कानपुर के लिए हो जाएंगे रवाना

Leave a Comment

You may also like