कानपुर देहात में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत 22 मई के बाद हल्की बारिश की संभावना

by Ankit Tiwari
27 views

निष्पक्ष जन अवलोकन /अंकित तिवारी

कानपुर देहात में चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। जिसके चलते दोपहर के मध्य सड़कों व बाजारों में सन्नाटा नजर आता है। रविवार को भी कानपुर देहात व उसके आसपास के जिलों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा, लेकिन बहुत जल्द ही भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 22 मई के बाद कानपुर नगर व देहात में हल्की बारिश होने की संभावना है।हो सकती है हल्की बारिश

सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 23 से 25 मई तक कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।

आज का दिन कुछ इस तरह

चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक की माने तो आज के दिन कानपुर व उसके आसपास केजिलों का अधिकतम तापमान 40.0 (-0.6) डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 (-2.4) रहा।

इन पर डालें नजर

सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 46 प्रतिशत

सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 21 प्रतिशत

हवा की औसत गति : 6.4 कि०मी०/घंटा

हवा की दिशा- उत्तर -पश्चिम

वर्षा (मि०मी०) : 0.0

Leave a Comment

You may also like