गजनेर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

by Ankit Tiwari
6 views

निष्पक्ष जन अवलोकन/अंकित तिवारी

कानपुर देहात में डाक्टर के यहां जा रहे बाइक सवार किसान की मौत डंपर की टक्कर से हो गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा कर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस पहुंची और किसी तरह से शांत करा सड़क से सभी को हटाया। दुर्घटना गजनेर के रसूलपुर गोगूमऊ के पास हुई।ररूआ के 45 वर्षीय पप्पू कठेरिया बाइक से डाक्टर के यहां सरवनखेड़ा जा रहे थे। गोगूमऊ पहुंचे थे कि हैंडपंप देख वह पानी पीने को बाइक रोकने लगे। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने टक्कर मार दी। इससे पप्पू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीण जुटे और नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया।उनकी मांग थी कि कार्रवाई की जाए और चालक को पकड़ा जाए।गजनेर व रनियां पुलिस पहुंची और समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण आक्रोशित थे। सीओ प्रभात कुमार पहुंचे और किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट होगी। डंपर को कब्जे में लिया गया है।

Leave a Comment

You may also like