10
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के बसन्त क्रान्ति इन्टर कालेज कोटवाधाम सिरौलीगौसपुर में क्षेत्र के पत्रकार रामू काका की बेटी शौम्या सिंह रावत ने क्लास सिक्स में 88%अंक हासिल कर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहीं। जब कि प्रथम स्थान पर शुभम धीमान टाप 1रैंक 93,33प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एंव माता पिता का मान बढ़ाया है।रिंकू तिवारी महन्त नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भैय्या वंदना दास महन्त विशाल दास सोनी दास संजय दास आदि ने मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई दिया है।