बहुत महंगा है भाई.. कटरीना कैफ ने की विक्की कौशल से की इतनी महंगी चीज डिमांड, कीमत जानकर उड़े पति के होश

by Priyanshu Mishra
6 views
Katrina Kaif

बॉलीवुड के क्यूट कपल एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ आए दिन अपनी पर्सनल और ख्प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहते है। बता दे एक्टर की फिर्ल्म ंतं भ्ंजार्म ंतं ठंबीाम सारा अली खान के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इस ट्रेलर से लोगों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। वही ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विक्की कौशल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। इसके साथ बताया कि पत्नी कैटरीना कैफ घर पर एक बार लगवाना चाहती थी, एक्टर ने मना कर दिया। एक्टर ने आगे बताया जब वो कैटरीना के साथ फर्नीचर को लेकर काफी डिस्कशन होती है। उन्होंने कहा- मैडम को अभी एक बार चाहिए, वो चाहती है कि घर पर हम एक बार लगवाए। उन्होंने मुझे एक इमेज भेजी और कहा ये बार सोच रही हूँ। वो जितने का बार था न, मैंने उन्हें कहा मै खुद खड़ा हो जाऊंगा ट्रे लेकर, ये बार नहीं आएगा घर पर। विक्की कौशल ने आगे कहा- कि उस बार की कीमत इतनी ज्यादा थी कि उनके होश उड़ गए थे। उन्होंने कहा, ये बहुत महंगा है भाई.. ये मेरा साइनिंग अमाउंट है यार.. एक्टर ने हस्ते हुए कहा कि इसमे तो कभी नशा चढ़ेगा नहीं। बता दे, विक्की कौशल और कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 में शादी रचाई थी। साथ ही इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। वही इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले है। ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वही कैटरीना जल्द ही टाइगर 3 में दिखेंगी इसमें उनके साथ सलमान खान लीड रोल निभा रहे हैं।

Leave a Comment

You may also like