भाजपा के उम्मीदवार को टेंशन दे रहे निर्दलीय उम्मीदवार

पूरनपुर में निर्दलीय उम्मीदवार को प्राप्त हो रहा सभी वर्गों का समर्थन गली गली हो रही चर्चा

by Yogesh
47 views

पूरनपुर,पीलीभीत।
नगर पालिका चुनाव को लेकर तथा पालिकाध्यक्ष बनने की चाह रखने वालों की कतार लम्बी है।बीते लम्बे समय से बड़े बड़े धुरंधर नगर क्षेत्र की जनता से सभी वर्ग के लोगों को साधने में लगे हुए थे। पालिकाध्यक्ष बनने और अपने अपने स्तर की घोषणाएं जनता को लुभाने में कामयाबियों हो पर नाज करते आ रहे है।लेकिन कुछ प्रत्याशी नामचीन राजनैतिक पार्टियों के बैनर तले ही हीरा मोती बनने की कोशिश में मशगूल हुए। लेकिन जमीनी स्तर पर उनका हाल चाल सिर्फ जनता ही फैसला कर सकती है।लेकिन नगर पालिका परिषद पूरनपुर में वर्तमान में कुछ तो राजनैतिक बैनर तले पार्टी का रिजर्व वोट हासिल कर पालिकाध्यक्ष बनना चाह रहे हैं। वहीं कोई उम्मीदवार आजाद पंछी बनकर जनता की सेवा करना चाह रहे हैं।जहां इन दिनों नगर की गली मोहल्लों चौराहों और चाय पान वालों दुकानों पर चाय पानी के दौरान जमकर चर्चा हो रही है।वहीं नगर क्षेत्र का वोटर कोई किसी पार्टी विशेष से संतुष्ट नहीं है तो कोई भाजपा को मंहगाई के चलते वोट नहीं करना चाहता तो कोई मजहब धर्म को लेकर सपा को वोट नहीं करना चाहता।लेकिन कौन किसको वोट करेगा यह तो वोटर की सोंच और पारखी नजर पर डिपेंड करता है।यह कहना कठिन नहीं है कि इसका लाभ किसी राजनैतिक पार्टी विशेष को मिले।लेकिन पूरनपुर की गली मोहल्लों की चर्चा के मुताबिक इस बार भी गेंद निर्दलीय प्रत्याशी के पाले में जाने के समीकरण पुन: बन रहे हैं।वहीं कुछ राजनैतिक पार्टी उम्मीदवारों की सोंच यह है कि मैने जमीनी स्तर पर रहकर जनता की बहुत सेवा की है।उनके छोटे बड़े दु:ख दर्द में हाथ बंटाया है।लेकिन कुछ उम्मीदवारों को राजनैतिक पार्टी ने ऐन वक्त पर नगरपालिका उम्मीदवार बनाने की बजाए उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया।इससे पार्टी से टिकट मांग रहे उम्मीदवार को कहीं जाने समझने का भी वक्त नहीं मिला और जिनके दिमाग में पालिकाध्यक्ष बनकर सेवा भाव जागा तो उन्होंने तत्काल बिना देर किए दूसरी पार्टी में इंट्री कर चुनावी बागडोर को साधने में देर नहीं की है।लेकिन सभी उम्मीदवारों के दिमाग में चुनाव और जनता को कैसे अपनी फिराक में किया जाए यह तरीके हथकंडे उनसे बेहतर कोई आजमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।वहीं नगर में हर उम्मीदवार अपने-अपने दु:ख खड़े सुनाकर तो कहीं आगामी समय में विकास कार्यों को दिशा दशा के नाम पर गली मोहल्लों में चुनावी कमर कस रहे हैं।वहीं गली नगर के गली मोहल्लों की चर्चाओं के मुताबिक चुनावी माहौल निर्दलीय उम्मीदवार की पकड़ मजबूत होती जा रही है।अगर चुनावी गतिविधियां बरकरार रहीं तो निर्दलीय उम्मीदवार विजय भी हांसिल कर पालिकाध्यक्ष का ताज पुन: सिर माथे बंध सकता है।नगरपालिका पूरनपुर के नजर चुनाव पर डाली जाए तो निर्दलीय प्रत्याशी काफी मजबूत नजर आ रहा है।साथ ही उसके साथ हर धर्म के लोगों का वोट मिल रहा है,
भाजपा,सपा,कांग्रेस के प्रत्याशियों से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार की चर्चा ज्यादा हो रही है। इससे अनुपात लगाया जा सकता है कि निर्दलीय प्रत्याशी सबसे भारी इस वक्त दिख रहा है।

Leave a Comment

You may also like