निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन ने मांगे वोट

by Chunnan Khan
27 views

पूरनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव प्रचार इन दिनों तेजी से चल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रदीप जायसवाल लल्लन जनता के स्नेह और सहयोग से वोट मांगने में जुटे हैं।उनको अपार समर्थन मिल रहा है।
नगर पालिका चुनाव में इन दिनों निर्दलीय प्रत्याशी सत्ताधारी पार्टी पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।जहां एक ओर हर वार्ड में चुनावी दंगल शुरू हो गया हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी उम्मीदवारों के लिए निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी समस्या बने हैं। नगरपालिका चुनाव में इस बार नगरपालिका चुनावाें का परिणाम क्या रहेगा। यह तो मतदान और मतगणना होने के बाद ही पता चल सकेगा।
पूरनपुर नगर पालिका परिषद का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके प्रदीप जायसवाल उर्फ लल्लन इस बार दमखम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। प्रदीप जायसवाल उर्फ लल्लन ने बताया है कि वह नगर की जनता और जनता के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि वह नगर वासियों के प्यार और स्नेह से पुनः अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर नगर पालिका क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध क्षेत्रीय जनता के सहयोग से चुनाव जीतने का दम भर रहे हैं। 11 मई को नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष पद व सभी वार्डो के सदस्य पद हेतु चुनाव का मतदान होना है।निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन ने शनिवार को नगर में घूमकर अपने पक्ष में वोट देने की मतदाताओं से अपील की।उनको मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।वह जनता के बीच पहुँचकर जनसंपर्क कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।प्रदीप जायसवाल लल्लन ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया है कि उनके साथ पहले से ही नगर क्षेत्र की जनता का सीधा जुड़ाव है।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इस चुनाव में भी अगर जनता का सहयोग ऐसे मिलता रहा तो वह भारी बहुमत से जीत दर्ज करा कर के एक बार फिर नगर पालिका परिषद का प्रतिनिधित्व करेंगे। और अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के साथ नवीन कार्य कराने पर जोर देंगे। फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल पूरे दम खम के साथ चुनाव के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।

Leave a Comment

You may also like