नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

by Yogesh
25 views



निष्पक्ष जन अवलोकन

गोंडा। 07.05.2023 को नेत्र विशेषज्ञ मनदीप कौर द्वारा थाना को0 नगर में सूचना दी गयी की दिनांक 01.05.2023 को साइबर अपराधियों द्वारा एच0डी0एफ0सी0 लाइफ पाॅलिसी से लगभग 14.5 लाख रूपये दिलवाने के नाम पर 44200/- रूपयों की ठगी की गयी थी। सूचना को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आकाश तोमर द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी साइबर सेल को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना को0 नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों-01. प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ राजू, 02. राहुल पाण्डेय, 03. उमाशंकर जायसवाल को सेक्टर 10 कम्पनी नं0 डी-304 तृतीय फ्लोर थाना फेज प्रथम गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद लैपटाप, एटीएम कार्ड व बैंक कार्ड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

Leave a Comment

You may also like