फर्रुखाबाद l ऑफिसर्स कॉलोनी फतेहगढ़ स्थित आवास पर lकर्मचारियों द्वारा अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शैली रॉय का 53वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने न्यायिक अधिकारी को स्मृति चिंह व उपहार देकर बधाई दी।
न्यायाधीश को स्मृति चिंह व उपहार देते कर्मचारी व अधिवक्ता सरकारी आवास पर कर्मचारियों अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब ने धूमधाम से मनाया और उपहार देकर सम्मानित किया तथा उनकी लंबी आयु की कामना की। सोमवार को ऑफिसर्स कॉलोनी फतेहगढ़ स्थित आवास पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शैली रॉय का 53वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने न्यायिक अधिकारी को स्मृति चिंह व उपहार देकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आलोक पारासर के अलावा पेशकार वेंद्र दुबे लिपिक हेमू, स्टेनो संतोष वर्मा व काउंसलर एडवोकेट दीपक कुमार, शगुन आदि लोग मौजूद रहे।