कर्मचारियों ने न्यायाधीश शैली रॉय का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

by Deepak Srivastava
16 views

फर्रुखाबाद l ऑफिसर्स कॉलोनी फतेहगढ़ स्थित आवास पर lकर्मचारियों द्वारा अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शैली रॉय का 53वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने न्यायिक अधिकारी को स्मृति चिंह व उपहार देकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आलोक पारासर के अलावा पेशकार वेंद्र दुबे लिपिक हेमू, स्टेनो संतोष वर्मा व काउंसलर एडवोकेट दीपक कुमार, शगुन आदि लोग मौजूद रहे। न्यायाधीश ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

You may also like