बृद्व ने डी एम से जमीन का पट्टा दिये जाने की लगाई गुहार

बृद्व ने डी एम से जमीन का पट्टा दिये जाने की लगाई गुहार

by Rn Gupta
2 views

निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के एक गांव के वृद्व ब्यक्ति ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम रमसहांय का है जंहा के रामनरायन पान्डेय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।डी एम को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बन्दोबस्त अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण के लिए छोडी गयी भूमि खसरा संख्या 982 रक्बा एक बीघा छः विस्वा भूमि जिस पर उसके 55 पेंड लगे हुये है उपरोक्त भूमि पर वृक्षारोपण का पट्टा दिये जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने एस डी एम सिरौलीगौसपुर को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

You may also like