शिक्षा जीवन का आधार है-डाक्टर विजय कृण्ण यादव

by Yogesh
17 views

 

निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता

सिरौली गौसपुर बाराबंकी ।शिक्षा जीवन का आधार है इसके बिना जीवन में पूर्णता असंभव है यह विचार राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 विजय कृष्ण यादव ने राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में व्यक्त किये। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त 80.04℅ सुश्री शिवानी वर्मा, हाईस्कूल परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक विकास यादव ने 86.83℅ प्राप्त किया। राजन वर्मा,अंशिका मिश्रा, स्वाति गुप्ता, संध्या पटेल, हिना फ़ातिमा ने इंटरमीडिएट टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में टॉप 10 में युवराज, ओमकार,रिया आस्था, सुमित,सोनम प्रियंका मौर्या,शुभी ने स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर राम अधार रावत पाटेश्वरी बाजपेयी, कृपा शंकर मिश्र, सत्येन्द्र मौर्य, राहुल वर्मा, अनिल यादव, राहुल मौर्य एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You may also like