सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एंव एस डी एम सिरौलीगौसपुर विश्वमित्र सि़ंह के संयोजन में सम्पनं हुआ जिसमे कुल 118 प्रार्थना पत्र आये जिसमें11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण भी किया गया।
दिवस में रामनरायण पान्डेय पुत्र शिवनाथ ने खसरा नम्बर 982 मे लगे यूकेलिप्टस के पेंड बचाये जाने एंव वृक्षारोपण का पटटा दिलाये जाने की मांग की है। रामप्रकाश वर्मा प्रधान दरवेशपुर ने एक गांव के ब्यक्ति द्वारा रास्ते में हैण्ड पम्प स्थापित कर रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत जिला अधिकारी से किया जिसपर डी एम ने सम्बन्धितों को सख्त निर्देश देते हुए समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आंयी शिकायतों का गुणवक्तायुक्त एंव समय से निस्तारण के सख्त निर्देश दिए हैं।डी एम ने साफ लफ्जों में कहा कि सही और समय से समस्या के निस्तारण से शिकायत कर्ता को तहसील ब्लाक थानों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
दिवस में तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार बाढ खंण्ड के अधिशासी अभियंता एस के सिंह ए सी एम ओ डाक्टर राजीव कुमार सिंह डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह तथा दिब्यांग कल्याण अधिकारी के साथ साथ बी डी ओ सन्तोष कुमार नायब तहसीलदार दिनेश पाण्डेय अर्चना वर्मा ने ग्राम बदोसराय के अखिलेश कुमार को दिब्यांग शार्टी फिकेट देकर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट कर दिया।
दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक रामनगर अधिशासी अभियंता बाढ खंण्ड शिक्षा स्वास्थ्य कृर्षि सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।