भाजपा प्रत्याशी के भाई पर दो पक्षो के विवाद में वोटर को पीटने व वोट के लिए जनता पर दवाब बनाने का लगा आरोप

by Vishal 24
23 views

हरदोई टड़ियावां थाना क्षेत्र के कस्बा गोपामऊ के नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के भाई पर वोटर को पीटने व वोट के लिए जनता पर दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दो लोगों के विवाद में सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं पर लाठी- डंडे से लैस होकर मारपीट करने की बात सामने आई है। पीड़ित सुनील ने गोपामऊ चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोपमाऊ के मोहल्ला मटेहना निवासी सुनील अर्कवंशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी मारुति वैन किराए पर चलाता है। जिसे लेकर वह रात में आया और अपने दरवाजे पर खड़ी कर रहा था। इसी दौरान गोपामऊ के मोहल्ला के ही निवासी चक्रपाल नशे में धुत होकर सुनील से विवाद करने लगे और वह बीजेपी प्रत्याशी नबी मोहम्मद के नारे लगाने लगा। जिसका सुनील ने विरोध किया। इस पर भाजपा प्रत्याशी के भाई नबी मोहम्मद व दो अज्ञात लोग लाठी -डंडे से लैस होकर मौके पर आ गए। जो गालियां देते हुए तैस में आकर लात घूसों व डंडों से मारने पीटने लगे। जिससे पीड़ित सुनील अर्कवंशी बुरी तरह से घायल हो गया और सुनील ने बताया कि उक्त विपक्षी नगर पंचायत के चुनाव में उससे जबरन वोट डलवाना चाह रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित सुनील ने गोपामऊ चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

मामले में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि गोपामऊ कस्बे में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने टड़ियावां के गोपामऊ चौकी पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

You may also like