श्री खाटू श्याम सीकर के मुख्य पुजारी का बाराबंकी में हुआ भव्य स्वागत

by Yogesh
66 views

बाराबंकी। देवा की पावन धरती पर श्री खाटू श्याम ( राजस्थान सीकर ) के मुख्य पुजारी श्री श्याम सिंह चौहान जी का भव्य स्वागत किया गया श्री खाटू श्याम जी के मुख्य पुजारी श्रीश्याम सिंह चौहान जी ने कहा की देवाशरीफ आकर आनंद आ गया देवा जैसे श्याम प्रेमीयो का हृदय कही नही देखा और देवा के श्याम प्रेमियो से प्यार और सम्मान मिला देवा की धरती पर प्रथम आगमन पर श्री श्याम सिंह चौहान जी का श्रद्धालुओं और श्याम प्रेमियो ने स्वागत किया इस दौरान मौजूद श्याम प्रेमी-अभिषेक जायसवाल प्रेम यादव, शिवांश कुमार,, उदय निगम, अभिराज निगम आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे ।

Leave a Comment

You may also like