बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कौंसिल सदस्य एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन ने कहा,राम काज किन्हें बिनु,मोहि कहां विश्राम l माननीय मुख्यमंत्री का नारा है कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे l लेकिन शहर में स्थानीय निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के ऊपर 44 से अधिक मुकदमे हैं जिसमें बाबा जगजीवन दास पार्क, बाबा बैजनाथ उद्यान, डिग्री कॉलेज, लाइब्रेरी बस स्टैंड टेंपो स्टैंड, की बेशकीमती जमीन को कंपलेक्स में बनाकर बेचने का प्रयास करने वालों को l इस चुनाव में वोट ना दें इन प्रत्याशियों को इस चुनाव में असफल करें l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि l जिला प्रशासन से अपील है कि चुनाव शांतिपूर्ण तथा मतगणना पारदर्शी कराने की व्यवस्था करें l हर साल आने वाले चुनाव में वही नेता जनता के सामने हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं जिनकी एक बार भी इन नेताओं को गरीबों की समस्याएं नहीं दिखती और जब जनता इनके सामने अपनी समस्या को सुनाती है तो उसे धुत्कार देते हैं l जिस प्रत्याशी के ऊपर 44 मुकदमे हो वह जनता की सुरक्षा नहीं कर सकता है l 44 मुकदमे होने से पता चलता है कि ऐसे प्रत्याशी कितने गिरे हुए काम कर रहे होंगे l जनता को ऐसे लोगों को वोट नहीं देना चाहिएl ऐसे लोग जनता से मीठी मीठी बातें बोलकर बड़े-बड़े वादे करके l बाद में अपने वादों को भूल जाते हैं l इस तरह के प्रत्याशी सांप की तरह होते हैं l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अति आवश्यक बैठक रणधीर सिंह सुमन के कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन, जिला सचिव बृजमोहन वर्मा, सह सचिव शिव दर्शन वर्मा, राज्य कौंसिल सदस्य प्रवीण कुमार, किसान सभा अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मोहम्मद कादिर, नैमिष कुमार सिंह, मुनेश्वर आदि प्रमुख कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मौजूद रहे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कौंसिल सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा (राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम)
13