शौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की नही सुधर रही है चिकित्सीय सुविधा

by Rn Gupta
25 views



निष्पक्ष जन अवलोकन

अजय रावत।


सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की नही सुधर रही है चिकित्सीय सुविधा ब्यवस्था उच्च अधिकारियों के निरीक्षण में फटकार पाने के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है बेहतर चिकित्सा ब्यवस्था जिसका मुख्य कारण डाक्टरों का यंहा रात्रि निवास न करना माना जा रहा है।

बताते चलें कि जिले के बाद दूसरे स्थान का यह अस्पताल देख रेख एंव डाक्टरों की कमी के चलते घाघरा नदी की तलहटी के बसे सैकड़ों गांवों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा पाने में असक्षम सावित हो रहा है।जिसके लिए सबसे बडी विडम्बना की बात है कि इसी कैम्प्स में सी एच सी भी संचालित है जिसके चलते दो अधीक्षकों की देख रेख एक तरफ संयुक्त चिकित्सालय दूसरी तरफ सी एच सी के कारण भी मरीजों को असुविधा हो रही है शासन को चाहिए संयुक्त चिकित्सालय सी एच सी दोनों का एक अधीक्षक हो तभी मरीजों को सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा।
शौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन की नियुक्ति तो हुयी किन्तु इस चिकित्सालय में जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक ओ टी कम्प्लीट नहीं करायी जिसके चलते नियुक्त सर्जन यदा कदा ड्यूटी को आते है।मुख्य बात यह कि डाक्टर यंहा रुकते नहीं है जब तक डाक्टर केन्द्र पर रुककर मरीजों की सेवा नहीं करेंगे तब तक सरयू नदी की तलहटी के गांवों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला नहीं है। अधीक्षक डाक्टर नीलम गुप्ता ने बताया कि वह पूरा प्रयास कर रही हैं।
समाजसेवी श्रीमती गुड़िया देवी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एंव स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से अति पिछड़े क्षेत्र के इस अस्पताल की दशा सुधारने की मांग की है।

Leave a Comment

You may also like