विकास के नाम वोट मांगे

by Chunnan Khan
27 views

नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी एवं वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने विभिन्न मार्गों व बस्तियों में जोरशोर से घर-घर दस्तक देकर जनसम्पर्क किया और शहर के विकास के नाम वोट मांगे।

वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने काफले के साथ शहर के सिविल लाइन, बेलों का चैराहा, कमल्ले का चैराहा, मोहल्ला भूरे खां, अशरफ खां, मुनीर खां, कबीर खां, खुदागंज, मो. वासिल, दुर्गा प्रसाद, शेर मोहम्मद, मोहतशिम खां, देशनगर, गौड़ी, कच्ची सराय, छोटी मार्केट, मद्दे की पुलिया, शेरों वाली मठिया, शरीफ खां चैरहा, गुलाबी का खेत व गलियों गलियों में मतदाताओं के घर-घर पर दस्तक देकर जनसम्पर्क किया और शहर के सर्वागीण व चैतरफा विकास के नाम पर सपा के पक्ष मतदान की अपील की। इस दौरान श्री अंसारी ने आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना और मतदान के लिए जनसमर्थन जुटाया।

जनसम्पर्क के दौरान ही आम जनता ने जगह-जगह उनका स्वागत कर उनहे वोट और सपोर्ट के बारे में आश्वस्त भी किया।

Leave a Comment

You may also like