अंजुम फकीह ने लेस्बियन होने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं मैं गाल के बजाय होंठों पर किस कर लेती हूं

by Priyanshu Mishra
6 views
Anjum Fakih

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह इन दिनों खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका में हैं। वहां से उनकी कई तस्वीरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने पर मिल रहे हैं। अंजुम फकीह की टीम के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी नजर आ रही है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया ट्रॉल्लिंग पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्हें लेस्बियन कहकर खूब ट्रोल किया गया था। अब इसपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ष्लोगों को लगता है कि मैं औरतों में इंट्रेस्टेड हूं। मुझे ये सुनकर अच्छा लगा। लेकिन क्लीयर कर दूं कि ऐसा नहीं है।ष् आपको बता दें, शो कुंडली भाग्य में अंजुम- श्रद्धा आर्या की बहन बनी थी। इन दोनों का बॉन्ड शो के अलावा भी देखने को मिलता है। इन दोनों की एक तस्वीर भी काफी चर्चा में रही थी। इसमें श्रद्धा ने अंजुम के ब्रेस्ट पर हाथ रखा था। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ही ये अफवाहें उड़ी थीं कि अंजुम लेस्बियन हैं। जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, श्मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स के काफी क्लोज हूं। कभी-कभी मैं उनके गाल के बजाय होंठों पर किस कर लेती हूं। ये मेरी पर्सनैलिटी है और लोगों को लगता है कि मुझे लड़कियां पसंद हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स से बहुत प्यार करती हूं।अंजुम फकीह ने ये भी कहा कि किसी लड़की से अब तक उनका लिंकअप नहीं हुआ। आपको बता दें, अंजुम एक बार ये भी बता चुकी हैं कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, श्रद्धा आर्या के साथ ब्रेस्ट वाली तस्वीर पर उनका कहना था कि ये लड़कियों के बीच बहुत कॉमन है। बहने और सहेलियां ऐसा करती हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं थी। आपको बता दें, अंजुम फकीह इस समय टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा है। वो एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जिसके चलते उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। हालांकि, अब वो काफी कामयाबी हासिल कर चुकी हैं।

Leave a Comment

You may also like