Gucci की पहली भारतीय ग्लोबल एंबेसडर बनकर Alia Bhatt ने रचा इतिहास, Cruise 2024 में लेंगी हिस्सा

by Yogesh
16 views

aliaआलिया ने दुनिया के टॉप लक्ज़री ब्रांड ‘गुच्ची’ की ग्लोबल अम्बेस्डर बनकर इतिहास रच दिया हैं। बता दें, अभिनेत्री गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय है। गुरुवार को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें आलिया के ग्लोबल एंबेसडर बनने की घोषणा की गयी।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हॉलीवुड डेब्यू से पहने अभिनेत्री ने हाल ही में मेट गाला 2023 में शिरकत की। 1000 मोतियों से सजा गाउन पहनकर आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अभिनेत्री के मेट गाला लुक की चर्चा अभी खत्म हुई ही थी कि अब वह एक और उपलब्धि हासिल कर फिर चर्चा में आ गयी है।
आलिया ने दुनिया के टॉप लक्ज़री ब्रांड ‘गुच्ची’ की ग्लोबल अम्बेस्डर बनकर इतिहास रच दिया हैं। बता दें, अभिनेत्री गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय है। गुरुवार को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें आलिया के ग्लोबल एंबेसडर बनने की घोषणा की गयी। इसके बाद अभिनेत्री ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और अपनी ख़ुशी जाहिर की। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैं न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर गुच्ची के घर का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूँ। गुच्ची की विरासत ने मुझे हमेशा प्रेरित और आकर्षित किया है और मैं उन कई मील के पत्थरों का इंतजार कर रही हूँ, जो हम एक साथ बनाने वाले हैं।’
मेट गाला 2023 से फैशन की दुनिया में कदम रखने वाली आलिया एक बार फिर से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वोग के अनुसार, अभिनेत्री गुच्ची के आगामी क्रूज 2024 शोकेस में भाग लेती नजर आएंगी। यह शो सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में आयोजित किया जायेगा। बता दें, इस साल गुच्ची के 25 साल पूरे हो जाएंगे, जिसके उपलक्ष में ये शो रखा जा रहा है।

Leave a Comment

You may also like