137
निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर। दिनांकः-20.05.2023 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी बिसंवा श्री अभिषेक प्रताप अजय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजय कुमार यादव विशंभर दयाल पुत्र विशंभर दयाल निवासी ग्राम ताजपुर सलौली थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।