हजरतपुर से अलीनगर मार्ग डामरीकृत करानें की मांग विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह से की है

हजरतपुर से अलीनगर मार्ग डामरीकृत करानें की मांग विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह से की है

हजरतपुर से अलीनगर मार्ग डामरीकृत करानें की मांग विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह से की है
Hazratpur to Alinagar road

निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता 

सिरौलीगौसपुर। हजरतपुर से अलीनगर खडन्जा मार्ग जर्जर होने के कारण सरयू नदी घाघरा की तलहटी में आने जाने वाले ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चलें कि हजरतपुर से अलीनगर गांव के बांध तक करीब 2 किलोमीटर खडन्जा मार्ग जो कि काफी पुराना एंव जर्जर हो गया है मार्ग पर कीचड व पानी भरा हुआ है जिस पर पैदल चलना दूभर है।बाइक और सायकिल चालक प्रायः इस सडक पर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। उपर्युक्त सडक को डामरी कृत करवाये जानें हेतु सुहैल अंसारी ने सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह से दूरभाष पर वार्ता की है।